scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: कानून तो रुक गए, आंदोलन रुकेगा?

एंकर्स चैट: कानून तो रुक गए, आंदोलन रुकेगा?

कृषि कानून के व‍िरोध में चल रहे क‍िसानों के आंदोलन का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों के अमल पर रोक लगा दी और चार सदस्यों की एक कमेटी बना दी. हालांकि इससे किसान संगठन ना आंदोलन खत्म करने को राजी हैं और ना ही SC की बनायी कमेटी के सामने पेश होने को तैयार हैं. किसानों की ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति ने बयान जारी कर कहा है कि जिन चार लोगों को SC की कमेटी में रखा गया है वो सभी कानूनों के समर्थक हैं. तो सवाल है क‍ि क्या कानून तो रुक गए, आंदोलन रुकेगा? इस पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement