बंगाल के चुनावी घमासान में जय श्री राम के बाद अब सीता की भी एंट्री हो गई है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने यूपी के हाथरस कांड पर बीजेपी को घेरने के चक्कर में ऐसा बयान दे दिया है, जिसे ना सिर्फ बीजेपी बल्कि मैथिल समाज भी सीता का अपमान कह रहा है. कल्याण बनर्जी ने एक चुनावी रैली में कहा है कि राम जी से सीता बोलीं कि रावण की जगह आपके चेलों ने मेरा हरण किया होता तो हाथरस की पीड़ित जैसा मेरा हाल होता. कल्याण बनर्जी के इस बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है, हालांकि टीएमसी के नेता उल्टे बीजेपी पर सीता का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बीजेपी जब श्री राम बोलती है, तो सीता को छोड़ देती है. बड़ा सवाल ये कि बंगाल की लड़ाई में सीता कहां से आई? इस पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.