scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: 370 के 30 दिन, पाकिस्तान अपने दिन गिन!

एंकर्स चैट: 370 के 30 दिन, पाकिस्तान अपने दिन गिन!

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे 30 दिन हो गए. ये 30 दिन सरकार की परीक्षा के दिन रहे हैं. जरूर कश्मीर में सख्त पाबंदियां रही हैं, लेकिन बीते 30 दिनों में कोई ऐसी नौबत नहीं आई है कि जब पुलिस को गोली चलानी पड़ी हो. कश्मीर के भीतर और एलओसी पर सुरक्षाबलों की मुस्तैदी का असर  ये है कि बीते 30 दिनों में आतंकियों से सिर्फ एक मुठभेड़ हुई है. लेकिन इन दिनों में सरकार ने कश्मीर पर पाकिस्तान के एजेंडे को बेनकाब करने में सफलता पायी है, खुद पाकिस्तान मान रहा है कि कश्मीर पर उसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मिला. यानी 370 के 30 दिन बाद पाकिस्तान अपने दिन गिन रहा है. एंकर्स चैट में आज एंकर रोहित सरदाना ने दर्शकों से की बात और मुद्दे पर साझा की अपनी राय.

Advertisement
Advertisement