ईद के दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम की एक मस्जिद में 3 आतंकियों ने पिस्तौल लहराई और वहां मौजूद लोगों के सामने तकरीर की. ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े बताए गए हैं, इन आतंकियों ने वहां पहुंचकर लोगों को धमकाया और उनसे पैसे इकट्ठे किए. ईद के दिन आतंक फैलाने के लिए मस्जिद का इस्तेमाल करना अपने आप में बेहद खतरनाक संकेत है. कश्मीर में मजहब के नाम पर आतंक फैलाने की कोशिशें पहले भी सामने आई हैं. इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.