जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाबंदियों पर बहस तो हुई है, लेकिन सरकार वहां एक भी गोली ना चलने को अपनी कामयाबी बता रही है. हालांकि, सच भी है कि छोटी-छोटी बातों पर कश्मीर में जैसी आग लगती थी, वैसा एक भी नजारा नहीं दिखा, हां ये जरूर है कि पत्थरबाजी और आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की कोशिश जरूर हुई हैं. एंकर्स चैट में ठीके है कश्मीर! पर मुद्दे पर आज दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.