scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: नंदीग्राम में असली 'खेला होबे'?

एंकर चैट: नंदीग्राम में असली 'खेला होबे'?

नंदीग्राम से बंगाल का संग्राम लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंच गई हैं. कल वो नंदीग्राम से TMC के टिकट पर पर्चा भरेंगी और परसों शिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में ही पूजा करेंगी. ममता ने इस बार TMC से BJP में गए शुभेंदु अधिकारी को हराने के लिए अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर छोड़ी है. उधर शुभेंदु अधिकारी ममता को 50 हजार वोटों से हराने का दम भर चुके हैं. वो 12 मार्च को नंदीग्राम से BJP के टिकट पर पर्चा भरेंगे. नॉमिनेशन में उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान के अलावा BJP में शामिल हुए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. नंदीग्राम एक तरह से बंगाल की लड़ाई की रणभूमि बन गई है. इसी मुद्दे पर दर्शकों ने अपनी राय रखी और आज रोहित सरदाना से ये सवाल पूछे.

Advertisement
Advertisement