scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: ममता बनर्जी की 'ललकार'..अबकी बार 'आर या पार'!

एंकर चैट: ममता बनर्जी की 'ललकार'..अबकी बार 'आर या पार'!

बंगाल में ममता और BJP में ऐसी जोरदार टक्कर हो रही है कि सोमवार को कोलकाता में हंगामा हो गया।TMC से BJP में आए शुभेंदु अधिकारी कोलकाता में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान TMC और BJP के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संग्राम हुआ. नौबत मारपीट और पथराव की भी आई है. इससे पहले आज ही शुभेंदु के गढ़ में ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जब ममता को BJP से चुनौती मिली है तो उन्होंने नंदीग्राम को रणभूमि बनाने का फैसला किया है. तो क्या इसका मतलब ये न‍िकाला जाए क‍ि ममता बनर्जी की 'ललकार'..अबकी बार 'आर या पार'! इस पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement