नए मोटर व्हीकल एक्ट को बेअसर करने के लिए खुद बीजेपी की राज्य सरकारें आगे आ गई हैं, विपक्ष के कई राज्यों में तो विरोध पहले से था ही. आंकड़े तो बता रहे हैं कि ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराना बेहद जरूरी है, लेकिन राजनीति है कि इसमें भी बहाने ढूंढ़ लाई है. यानी एक विधान, अलग-अलग चालान? इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.