आज 25 जून को आपातकाल की 44वीं सालगिरह है. 44 साल पहले आज के ही दिन आपातकाल लगा था. लेकिन इस आपातकाल पर आज की राजनीति में आर-पार छिड़ गया है. हमारा सवाल है कि क्या 1 महीने पहले प्रचंड बहुमत से जीतने वाले नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष सिर्फ इसलिए आपातकाल का आरोप लगा रहा है, क्योंकि वो हार गया है? इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.