राम क्या सिर्फ एक कल्पना हैं, काव्य का एक किरदार हैं? ये बहस अयोध्या केस में चल रही सुन्नी वक्फ बोर्ड की दलीलों से उठ खड़ी हुई है. बीते 4 दिनों से अपना पक्ष रख रहे सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रामायण को वाल्मीकि की कल्पना कहा है. 2007 में रामसेतु के मामले को लेकर कोर्ट में यूपीए सरकार ने भी राम के अस्तित्व से इनकार किया था, हालांकि अगले ही दिन यूपीए सरकार अपने इस दावे से पलट गई थी. गौरतलब है कि अभी दिसंबर 2017 में वैज्ञानिक तरीकों से दावा हुआ था कि रामसेतु मानवनिर्मित है. सवाल है कि क्या राम के नाम पर सब छूट है? क्या ये राम का अपमान नहीं?. इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.