दिल्ली में मानवाधिकार के नाम पर आज पुलिसवाले धरने पर हैं. पुलिसवालों की पिटाई की तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिसवाले गुस्से में हैं, यहां तक कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के दो बार उनके बीच जाकर अपील करने के बावजूद धरना खत्म नहीं हुआ है. आरोपों के मुताबिक 2 नवंबर को मामूली पार्किंग विवाद को लेकर एक वकील पर पुलिसवाले ने गोली चलायी, इसके बाद से कल तक वकीलों के हंगामे की तस्वीरें आईं और आज पुलिसवाले विरोध प्रदर्शन पर उतर आए. क्या ये अपने आप में अफसोसजनक और चिंता करने वाली बात नहीं कि कानून के रखवाले और कानून के जानकार आपस में भिड़ें और एकदूसरे के खिलाफ तलवार खींच लें? एंकर्स चैट में दर्शकों ने इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से पूछे सवाल और रखी अपनी राय.