समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रामपुर पहुंचकर आजम खान के पक्ष में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान यूपी पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से रोकने की कोशिश की. ये सारा हंगामा शुरू हुआ तब, जब बुधवार रात आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, अब्दुल्ला को बाद में छोड़ दिया गया लेकिन गुरुवार दिन भर रामपुर में इसी पर हंगामा मचा रहा. सवाल ये है कि क्या आज़म खान अपने खिलाफ़ हो रही जांच को पार्टी कार्यकर्ताओं की आड़ में रोक लेना चाहते हैं? इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.