मोदी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक 370 को हटा दिया है. राष्ट्रपति के आदेश से 370 का वजूद अब खत्म हो चुका है. सरकार ने इसी के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग करने का फैसला किया है, जिसके लिए राज्यसभा में आज एक बिल पेश हुआ. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश होंगे. जम्मू-कश्मीर में दिल्ली और पुडुचेरी की तरह विधानसभा भी होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के इस मास्टरस्ट्रोक के बाद कहा जाने लगा है, मोदी है तो मुमकिन है. इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.