15 दिसंबर 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया(Jamia Millia Islamia) की हिंसा मामले में चार वीडियो सामने आए हैं, 2 में पुलिस कटघरे में है और 2 में सवाल उठ रहा है कि क्या छात्रों के बीच पत्थरबाज थे. इन वीडियो में कितनी सच्चाई है, कौन सच्चा है और कौन झूठा, इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना के साथ देखिए एंकर्स चैट.