महीने भर से ज्यादा हो गया लेकिन नागरिकता कानून(CAA) का मुद्दा ज्यों का त्यों बना हुआ है और प्रदर्शनों में आगे दिख रही महिलाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी बात बोल गए हैं. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि विपक्षी दल महिलाओं को आगे रखकर नागरिकता कानून पर भ्रम फैला रहे हैं. आज एंकर्स चैट में एंकर रोहित सरदाना 'CAA का बवाल, महिलाएं ढाल' मुद्दे पर बात करेंगे.