scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: जीते तो हम...हारे तो EVM?

एंकर्स चैट: जीते तो हम...हारे तो EVM?

चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ 2 दिन बाकी है लेकिन EVM का मुद्दा गर्मा गया है. आरएलएसपी (RLSP) नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अगर चुनाव नतीजे इधर-उधर हुए तो सड़कों पर खून बहेगा. इससे पहले 22 दलों ने चुनाव आयोग को एक मेमोरेंडम सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि काउंटिंग से पहले ही 5 विधानसभाओं की VVPAT पर्चियों का मिलान हो. अगर कोई अंतर हो तो 100% VVPAT पर्चियों का मिलान हो. गौरतलब है कि VVPAT पर्चियों से मिलान की ये लड़ाई तब है जब सुप्रीम कोर्ट पहले ही आदेश दे चुका है कि 5 विधानसभाओं की VVPAT पर्चियों से अधिक के मिलान का आदेश हम नहीं दे सकते. आज भी 100% VVPAT मिलान की एक अर्जी को चुनाव आयोग ने ठुकराया है. तो आज के एंकर्स चैट जीते तो हम...हारे तो EVM?में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे दर्शकों से बात. 

Advertisement
Advertisement