भारत के भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. वेस्टमिंस्टर की कोर्ट ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने भारत में न्याय न मिलने और स्वास्थ्य आधार पर नीरव की दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया. अदालत ने माना कि भारत में नीरव मोदी की कई मामलों में जवाबदेही है. नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की कोर्ट का फैसला, उसके प्रत्यर्पण को लेकर भारत की कोशिशों की बड़ी कामयाबी है. हालांकि अभी नीरव मोदी के पास ब्रिटेन में विकल्प खत्म नहीं हुए हैं. यानी, अभी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण में कुछ और समय लग सकता है. नीरव मोदी के अलावा भारत का एक और भगोड़ा कारोबारी, विजय माल्या ब्रिटेन में है, जिसकी प्रत्यर्पण की कोशिशें की जा रही हैं. इसी मुद्दे पर आजतक एंकर रोहित सरदाना ने दर्शकों के साथ बातचीत की. देखें एंकर्स चैट.