पीओके में इमरान खान की पुलिस पीओके के कश्मीरियों पर गोली चला रही है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से वहां हालात सामान्य रखने के लिए लगाई गई पाबंदियों पर हाय-तौबा मचाने वाले इमरान खान के हुकूमत का सच सामने आया है. इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल. देखें एंकर्स चैट,औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत!