जिस अयोध्या केस के फैसले का इंतजार पूरे देश को है, वो इंतजार अब खत्म होने की उम्मीद जग गई है. अदालत ने कह दिया है कि सभी पक्षों को 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करनी होगा और फिर उसके बाद 17 नवंबर से पहले मौजूदा बेंच के पास फैसला लिखने का वक्त होगा क्योंकि उस दिन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर होंगे. अब जब कोर्ट लगभग मन बना चुका है तो अयोध्या का केस राजनीति की नई तस्वीर सामने रखेगा. या होइहै वही जो राम रचि राखा. इस मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.