भारत पाकिस्तान के मैच के बाद पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. पुलिस उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रही है, जेल भेज रही है, जिन्होंने भारत की हार के बाद पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया. यूपी के मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कह दिया कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी कह रही है कि पाकिस्तान के मामले में हम एकदम सख्त हैं. और विपक्षी कह रहे हैं कि चुनाव के वक्त ही बीजेपी को पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्किस्तान सूझता है. इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.