scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: फिर एक बार 300 के पार?

एंकर चैट: फिर एक बार 300 के पार?

यूपी की लड़ाई तेज होती जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने आज लखनऊ में सदस्यता अभियान की शुरुआत की और विरोधियों पर जमकर वार किए. गृहमंत्री ने चुन-चुनकर मुद्दे उठाए और निशाना साध-साधकर हमला बोला. चुनावी मौसाम में बीजेपी के चुनावी प्लैन का रोडमैप साफ दिखा, हिंदुत्व की चाणक्यनीति चुनावी बिसात पर बिछ चुकी थी. कैराना और राम मंदिर पर विपक्ष को अमित शाह ने बार-बार घेरते हुए कहा क‍ि कैराना में हिंदुओं के पलायन पर मेरा खून खौला, पलायन कराने वालों का राज्य से पलायन कराने का वक्त आ गया है. अमित शाह ने एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया. तो क्या वाकई होगा फिर एक बार 300 के पार? इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement