पंजाब कांग्रेस ने दलित-सिख चन्नी को सीएम बनाकर पंजाब का सियासी इतिहास ही बदल दिया. लेकिन कांग्रेस के इस दांव के खिलाफ घर से ही विरोध की आवाज गूंजने लगी. जाखड़ ने चन्नी के समर्थन में बयान देकर अलग रुख अपनाया तो इसकी गूंज चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली और अमृतसर से लेकर लखनऊ तक भी पहुंची. विपक्ष ने कांग्रेस के दलित कार्ड को चुनावी स्टंट बता दिया. मामला गरमाता देखकर कांग्रेस आलाकमान को आगे आना पड़ा. उसके बाद कांग्रेस ने अपने सारे पत्ते फेंट दिए और फिर कहा कि पंजाब में सिद्धू और चन्नी दोनों के चेहरे पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चरणजीत सिंह चन्नी चेहरा या मोहरा? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.