जब यूपी चुनावों में हिंदू-मुसलमान का शोर चरम पर है तब शिवसेना ने बीजेपी के हिंदुत्व पर सवाल उठाकर बीजेपी को मुश्किल में डालने की कोशिश की है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की 96 वी जयंती पर बीजेपी के हिंदुत्व को कटघरे में खड़ा कर दिया. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व महज सत्ता के लिए है. अपने अतीत पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा उन्होंने दो टूक कह दिया कि हमने बीजेपी के साथ तालमेल कर 25 साल बर्बाद कर डाले. इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.