देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी यूपी चुनाव को 'महिला चालीसा' की मदद से जीतने की रणनीति तैयार कर रही है. प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि इस बार पार्टी चालीस फीसदी महिलाओं को टिकट देगी यानी अगर पार्टी 403 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो 160 से ज्यादा सीटों पर महिलाएं लड़ेंगी. तो क्या कांग्रेस उस तबके से करिश्मे की उम्मीद कर रही है जिसे नरेंद्र मोदी साइलेंट वोटर बताते हैं. आपको याद होगा 2019 में नरेंद्र मोदी को सत्ता तक दोबारा पहुंचाने में महिलाओं ने बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन ये तो तय है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का ये बड़ा ऐलान है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.