देश की दो हस्तियों ने ऐसा बयान दिया कि बवाल शुरु हो गया. कुछ दिनों पहले आजादी को भीख बताने वाली कंगना रनौत ने अबकी बार बापू को सत्ता का लालची और चतुर बता दिया. उधर, मशहूर कॉमेडिय वीर दास ने अमेरिका में देश विरोधी पंक्तियों वाली कविता पढ़ डाली. अब दोनों के बयानों पर हंगामा है बरपा. अव सवाल है कि क्या अभिव्यक्ति की आजादी के तहत देश में ऐसे बयान स्वीकार्य हैं? ये स्टंटबाजी है वाकई अभिव्यक्ति की आजादी है? इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.