कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने ही नेतृत्व से दो दो हाथ ले रहे हैं. पहले कपिल सिब्बल ने हमला किया और सवाल उठाए और कुछ देर बाद गुलाम नबी आजाद ने भी चिट्ठी लिखी दी. आजाद ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें ये मांग की गई है कि वर्किंग कमेटी की बैठक तुरंत बुलाई जाए. गुलाब नबी आजाद ने सोनिया को चिट्ठी में लिखा है कि पार्टी के ताजा हालात पर चर्चा के लिए CWC बैठक जरुरी है. गुलाम नबी आजाद से पहले कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर भड़ास निकाली. कांग्रेस में मचे इस कोहराम पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.