scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: एक्शन में NCB..मन्नत तक जांच!

एंकर चैट: एक्शन में NCB..मन्नत तक जांच!

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद NCB ने चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड की नई नवेली हीरोइन अनन्या पांडे पर नजर टिकाई है. अनन्या पांडे से अभी NCB दफ्तर में पूछताछ चल रही है. दरअसल अनन्या से जांच एजेंसी ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस पूरे मामले कितने किरदार थे और ड्रग्स का कनेक्शन कहां कहां तक है. वहीं, गुरुवार को जांच एजेंसी के जांच अधिकारी वीवी सिंह के साथ NCB की एक टीम शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement