प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पश्चिमी यूपी में वर्चुअल रैली की और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. दंगे से लेकर कानून व्यवस्था तक को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरा. संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ना तो जाटों का नाम लिया और ना ही किसानों का, लेकिन रोटी को कमल के फूल के रिश्तों की याद दिला दी. इशारों में कही गई बातें बड़ा संदेश दे गई. पीएम मोदी का संबोधन पश्चिमी यूपी 21 विधानसभा सीटों के लिए था. लिहाजा बिना नाम लिए मुजफ्फरनगर दंगों की चर्चा हुई. इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.