लीना मणिमेकलाई फिल्ममेकर जरूर हैं, लेकिन विवाद-मेकर का ऐसा अवतार धरी हुई हैं कि मां काली के अपमान के बाद अब वो देश के अपमान पर उतर गई हैं. लीना मणिकलई ने दो जुलाई को जो पोस्ट किया, उसमें काली फिल्म का पोस्टर डाला. इस पोस्टर में मां काली का अपमान किया गया. तब बहुत लोगों ने दलील दी कि ये फिल्म को प्रमोट करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, लेकिन पांच दिनों बाद लीना ने फिर से पोस्ट डाला और इस बार अपमान किया भगवान शकर और देवी पार्वती का. ये आस्था पर सीरियल आक्रमण नहीं तो और क्या है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.