जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 16 दिनों में 11 लोगों की हत्या की गई है, लेकिन घाटी में दहशत के बीच सरदार बल्लभ भाई पटेल को लेकर सियासत सुलगने लगी है. दो दिनों पहले CWC की बैठक में जम्मू कश्मीर के नेता तारिक हामिद कर्रा ने कश्मीर को लेकर पटेल और नेहरु के बीच हुई बातचीत का हवाला दिया तो बीजेपी ने आरोप लगा दिए कि पटेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यानी बेगुनाहों की मौत के बीच भी सियासत सुलग रही है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.