खेती कानूनों की पहली बरसी आई तो 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को एक भारत बंद नाम का नया चोगा पहनाया गया. इस बंद को ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया और सरकार से किसान कानून को वापस लेने की मांग की. उधर, सरकार बार-बार अपील कर रही है कि आइए बातचीत कीजिए, लेकिन किसानों के अगुवा कृषि मंत्री को रट्टूमल बता रहे हैं और कानून वापस लेने की जिद पर अड़े हैं. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.