यूपी की चुनावी बिसात पर अचानक जिन्ना की एंट्री करा दी गई, जिसपर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. मौका था सरदार पटेल की जयंती का लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बात छेड़ दी जिन्ना की. वैसे AMU में जिन्ना की तस्वीरों और कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी की लड़ाई काफी पुरानी है, लेकिन इस बार यूपी की चुनावी सियासत में जिन्ना की एंट्री कराई समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने. और उसके बाद योगी से लेकर ओवैसी तक ने जिन्ना का नाम लेकर अखिलेश को घेरा. लेकिन सवाल वही है कि आखिर चुनावी अंगने में जिन्ना का क्या काम है? इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.