दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में मीट की दुकानों पर पाबंदी को लेकर मेयर के तथाकथित पत्र पर बवाल हो गया है. दुकानदानों ने तो दुकानों का शटर तक गिरा दिया है, लेकिन देश के कई मुस्लिम नेताओं ने इसपर सवाल उठा दिया है. ओवैसी ने पीएम मोदी से प्रश्न पूछा है तो उमर अब्दुल्ला ने तंज कसते हुए या यूं कहें कि धमकी देते हुए कहा है कि रमजान के दौरान हम सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच नहीं खाते हैं. मुझे लगता है कि ये ठीक ही होगा अगर हम हर गैर-मुस्लिम निवासी या पर्यटक को सार्वजनिक रूप से खाने से प्रतिबंधित करते हैं. सवाल है कि क्या त्योहारों पर धार्मिक मान्यताओं को प्रमुखता देनी चाहिए या भोजन की आजादी का भी सम्मान होना चाहिए? इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.