देश के सबसे लंबे ऑपरेशनल एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के एयरशो ने इसके उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया. एयरशो से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घघाटन करने प्रधानमंत्री मोदी खुद भी हरक्युलिस से उतरे. जितना दिलचस्प पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कार्यक्रम है, उतनी ही दिलचस्प पूर्वांचल को लेकर हो रही सियासत भी है. बीजेपी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सूबे के विकास की पहचान बता रही है लेकिन विरोधी इसे चुनावी तोहफा बता रहे हैं. तो सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सियासतदानों की एक्सप्रेस-वे के बहाने 2022 के यूपी चुनावों पर नज़र है? इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.