उत्तर प्रदेश चुनाव में मची भारी उथल-पुथल के बीच ऐसी खबर है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का बन चुके हैं. हालांकि अभी ऐलान नही हुआ है और ना ही सीट तय है, लेकिन अखिलेश ने संकेत दिया है कि वो आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो पूर्वांचल की ल़ड़ाई दिलचस्प होगी. अगर अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ते हैं तो यूपी की सत्ता की दौड़ में लगी दोनों पार्टियों के चेहरे पूर्वांचल में अपनी किस्मत आजमा रहे होंगे. गोरखपुर से योगी होंगे और आजमगढ़ से अखिलेश. इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.