जेएनयू में एक बार फिर बवाल छात्रों के दो संगठन में भिड़ंत हिंसक हो गई. छात्रों के एक गुट यानी लेफ्ट विंग का आरोप है कि उन्हें रामनवमी के मौके पर नॉनवेज खाने नहीं दिया गया. वहीं दूसरे गुट यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि रामनवमी पर हवन करना लेफ्ट विंग के छात्रों को हजम नहीं हुआ और वो बवाल करने लगे. हिंसा की ये आग देश के कई राज्यों में देखने को मिली. दिल्ली से लेकर बंगाल तक, एमपी से लेकर कर्नाटक तक. कहीं आगजनी, कहीं तोड़फोड़. रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान जो हुआ, वो किसी जहर से कम नहीं. आखिर दूसरे के त्योहार से इतनी नफरत क्यों? इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.