कृषि कानून को लेकर चक्का जाम के बाद किसानों ने रेल के चक्के को जाम करने का ऐलान कर दिया है. तारीख भी तय है. यानी सरकार के प्रस्ताव को मानने के मूड में नहीं हैं आंदोलनकारी किसान नेता. लेकिन कृषि मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक लगातार आंदोलनकारी किसानों से अपील कर रहे हैं. बार-बार पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए किसानों को समझाया कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है. सियासत की फसल इस बार ऐसी लहलहा रही है कि विपक्ष इस मौके को गंवाना नहीं चाहता. स मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.