किसान आंदोलन के नाम पर चल रही सियासत में नया मोड़ आ गया है. क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं. लेकिन आज सुबह से ही विपक्षी पार्टियों के निशाने पर केंद्र सरकार है. विपक्ष लामबंद होकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. कोई अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता रहा है तो कोई लोकतंत्र पर खतरा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं कि आखिर दिल्ली पुलिस क्या कह रही है. दिल्ली पुलिस चीख-चीख कर गुनहगारों के काले कारनामे उजागर कर रही है लेकिन सियासत को इतना भी सब्र नहीं कि जांच तक इंतजार किया जाए. इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.