उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. अब इसमें अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल भी शामिल हो गई है. आज आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद गठबंधन की ओर से आरएलडी को 3 सीटों का ऑफर दिया गया है. इनमें से 1 सीट सपा अपने कोटे से देगी. इससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनौती मिल सकती है. आज का एंकर्स चैट इसी विषय पर है. देखें वीडियो.
In Uttar Pradesh, Bahujan Samaj Party and Samajwadi Party have declared the alliance. Now the Rashtria Lok Dal of Ajit Singh has joined this alliance. Today, RLD Vice President Jayant Chaudhary met to the Akhilesh Yadav. It is told that after this meeting, RLD has been offered 3 seats on behalf of the coalition. Of these, one seat will be given by SP from its quota. This can challenge the National Democratic Alliance. Today Anchor Chat is on this topic. Watch video.