मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर आज महाराष्ट्र में सियासी बवाल जमकर देखने को मिला. बांबे हाई कोर्ट ने परमबीर के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिया. आदेश के आने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया. दरअसल बीते महीने परमबीर सिंह ने अपने ट्रांसफर के बाद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अनिल देशमुख ने पुलिस को 100 करोड़ हर महीने वसूली का टारगेट दिया था. परमबीर सिंह अपने आरोपों पर सीबीआई जांच कराने की मांग पर पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे. महाराष्ट्र के सियासी बवाल पर बीजेपी नेताओं ने जमकर हमला बोला. आज इसी मुद्दे पर देखें एंकर्स चैट, अंजना ओम कश्यप के साथ.