शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में बहस जारी है. देश के जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी उनका केस लड़ रहे हैं. एक मामला तो अदालत में चल रहा है और दूसरा मामला एनसीबी और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहा है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ताजा आरोपों के साथ एक बार फिर सामने आए और एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. नवाब मलिक का जवाब समीर वानखेड़े की पत्नी ने दिया. आर्यन खान ड्रग्स केस में आगे क्या? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.