scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: आर्यन पर महबूबा की बंटवारे की सियासत?

एंकर चैट: आर्यन पर महबूबा की बंटवारे की सियासत?

क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी केस में जांच जारी है. वहीं, आर्यन खान को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उसे टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उसका सरनेम खान है. NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक तो इस पूरे मामले को बीजेपी की साजिश पहले ही करार दे चुके हैं. तो क्या क्या आर्यन को सरकार के इशारे पर निशाना बनाने के आरोपों में दम है? या फिर आर्यन के धर्म का मुद्दा उठाकर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने च‍ित्रा त्र‍िपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.

Advertisement
Advertisement