अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकार बनाने के लिए जिन चेहरों का ऐलान किया है, उसने कुछ लोगों के इस मुगालते को दूर कर दिया है कि अबकी बार तालिबान बदल गया है. तालिबान सरकार का पीएम मुल्ला हसन एक मोस्ट वांटेड आतंकी है और तालिबान के बेहद कट्टर चेहरों में से एक है. मुल्ला हसन सिराजुद्दीन हक्कानी और मुल्ला याकूब समेत जो 33 कैबिनेट मंत्रियों का ऐलान हुआ है कि उनमें कम से कम 20 चेहरे ऐसे हैं जो अफगान तालिबान गुट और हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं। जिन लोगों को तालिबान सरकार में जगह मिली है, उनमें से कुछ ग्वाटनामो बे जेल के सजायाफ्ता भी हैं. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.