लखीमपुर मामले पर सियासत की आंच कम होने का नाम नहीं ले रही। आज मृतक प्रदर्शनकारियों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर लखीमपुर पहुंची थीं. उधर, मृतक किसानों के नाम पर किसान आंदोलन का नई धार देने की कोशिश की जा रही है. मृतकों की अस्थियां पूरे देश में ले जाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. 26 अक्टूबर को किसान नेताओं के महापंचायत में आगे की रणनीति तय होगी. लेकिन आज लखीमपुर पर विपक्ष के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. सवाल है कि क्या लखीमपुर में मौका, सियासत का चौका? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.