लखीमपुर कांड के कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिसमें से एक के सहारे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बाकी सभी विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं. तो वहीं लखीमपुर कांड के और वीडियोज भी वायरल है, जिसमें एक में कथित ड्राइवर पिट रहा है, एक वीडियो में ड्राइवर इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि उसे लोगों को कुचलने के लिए भेजा गया. साफ है कि लखीमपुर कांड में कई परतें हैं जो खुलनी बाकी हैं. लेकिन सियासत में इसे लेकर तूफान मचा हुआ है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या लखीमपुर कांड सिर्फ संयोग है या प्रयोग? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.