उत्तर प्रदेश में BJP 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' को अपनी सरकार की उपलब्धि के तौर पर गिनाती है लेकिन समाजवादी पार्टी ने भी एक प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. ये प्रोडक्ट है एक परफ्यूम, जिसकी सुगंध से, समाजवादी पार्टी के मुताबिक यूपी में फैली हुई नफरत दूर होगी. इस इत्र में 22 तरह के सुगंध है, यानी पार्टी ने 2022 के चुनावी अस्त्र के तौर पर इसका इस्तेमाल करने की रणनीति बना ली है? लेकिन सवाल है कि क्या समाजवादी इत्र, वोटर बनेगा मित्र? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.