BRICS के एजेंडे में इस बार सबसे अहम अफगानिस्तान में तालिबानराज का स्थापित हो जाना है. भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति स्पष्ट है, लेकिन क्षेत्रीय संतुलन साधते हुए भारत कैसे इस परिस्थिति से निपटेगा, ये अहम होगा. साथ ही बड़ा सवाल ये है कि क्या अफगानिस्तान की आतंकी सरकार को लेकर कोई फैसला लेगा BRICS? क्या PM मोदी की कूटनीति से दुनिया बदलेगी तालिबान नीति? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.