scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: CBI जांच से सुलझेगी महंत की मौत मिस्ट्री?

एंकर चैट: CBI जांच से सुलझेगी महंत की मौत मिस्ट्री?

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उनकी मौत की परिस्थितियों का सबसे बड़ा सुराग बन सकता है. मौत के बाद के इस वीडियो में कई ऐसी बातें हैं जो सुसाइड थ्योरी को लेकर गंभीर जांच की मांग करती हैं. मसलन कमरे का पंखा चलता दिख रहा है. नायलॉन की रस्सी 3 हिस्सों में कटी हुई है. महंत का शव पुलिस के पहुंचने से पहले ही फर्श पर रखा जा चुका है. यूपी सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच CBI से कराने की सिफारिश कर दी है. क्या CBI महंत की मौत को लेकर उठ रहे सवालों के सही जवाब तलाश सकेगी? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने च‍ित्रा त्रिपाठी के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement