उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसान प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच फिलहाल समझौता हो गया है. लेकिन घटना के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी सियासत के निशाने पर हैं. वहीं सवाल ये है कि क्या लखीमपुर की घटना में किसी की साजिश है? और क्या लखीमपुर घटना की आग की आंच प्रदेश में होने वाले चुनावों तक जाएगी? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.