व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत के मामले को लेकर सवाल उठे हैं. आरोपों के मुताबिक मनीष गुप्ता को गोरखपुर के होटल में ID कार्ड दिखाने के विवाद में इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई है. मामले में मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है, इंसाफ का भरोसा दिया है. SHO समेत 6 आरोपी पुलिसवाले सस्पेंड हैं. साथ ही 2 कमेटियां बनाई गई हैं, जिसमें से एक पूरे यूपी में दागदार पुलिसवालों की पहचान करेगी. लेकिन सवाल उठ रहा है कि उत्तर प्रदेश में मनीष गुप्ता की मौत के मामले का जिम्मेदार कौन है? क्या यूपी पुलिस ही मनीष गुप्ता की कातिल है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.